बबिता फोगाट ने जमातियों को कहा जाहिल

खेलपथ प्रतिनिधि

नई दिल्ली। पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण भारत में स्थिति खराब होती जा रही है। इस पर पहलवान बबिता फोगाट ने जमातियों को जाहिल कहते हुए एक ट्वीट किया। इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद रेसलर बजरंग पूनिया बचाव में उतरे। उन्होंने ट्रोलर्स से पूछा कि खिलाड़ी देश के लिए हर रोज संघर्ष करते हैं, लेकिन आप क्या कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की मरकज मस्जिद के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जमातियों की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मरकज में दो अप्रैल को 400 संक्रमित जमाती मिले थे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार सुबह तक 13 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 11 हजार 201 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 748 ठीक हो चुके हैं। अब तक 437 मौतें हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है। इस घोषणा के अगले दिन बुधवार को बबिता ने ट्वीट किया था।
यूजर्स ने बबिता को ट्रोल करते हुए कहा, ‘‘एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया, वरना इस देश में क्रिकेट को छोड़कर अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं।’’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की समस्या भारत में अभी भी दूसरे नम्बर पर है, पहले नम्बर पर अभी भी जहरीले गोबरभक्तों ने कब्जा जमाया हुआ है।’’ इन सभी को बजरंग पूनिया ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया।
जमातियों के कारण बढ़ा लॉकडाउनः बबिता फोगाट
बबिता ने कहा कि मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं कि क्या तबलीगी जमात वाले अब भी नम्बर वन पर नहीं बने हुए हैं। यहां पर उनका कहने का मतलब है कि तबलीगी जमात के लोग देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि अगर तबलीगी जमात वालों ने कोरोना को नहीं फैलाया होता तो अब तक लॉकडाउन खुल गया होता और कोरोना हिंदुस्तान से हार गया होता। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सच बोलने और सच सुनने में परेशानी है वे सुन लें कि मैं सच लिखती भी रहूंगी और बोलती भी रहूंगी। आप लोग अगर सच सुनना पसंद नहीं करते तो या तो अपनी आदत सुधार लें या सच सुनने की आदत डाल लें। 
मैं जायरा वसीम नहीं, जो डर जाऊंगी
बबिता ने ट्रोल करने वालों को कहा है कि कान खोलकर एक बात सुन लो कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं जो धमकियों से डरकर बैठ जाऊंगी। मैं असली बबिता फोगाट हूं। मैं अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी। मैंने जो ट्वीट किया है उसमें कुछ गलत नहीं है। मैं उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं। मैंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया है। 

रिलेटेड पोस्ट्स