फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया ने की 25 हजार की मदद
कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' में खेल जगत ने मदद को बढ़ाए हाथ
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' में खेल जगत ने भी हाथ बढ़ाए हैं। हर कोई इस महामारी के खिलाफ लड़ने को अपनी तरफ से सहायता मुहैया करा रहा है। इसी कड़ी में फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया ने भी प्रधानमंत्री सहायता कोष में 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया की ओर से पीएम केयर फंड में 25000 रुपए का योगदान दिया गया। योगदान देने वालों में संस्थान के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. विजय राव, राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, राष्ट्रीय इलेक्शन समिति के अध्यक्ष विकास कुमार पासवान, राष्ट्रीय सह सचिव आकाश कुमार, मध्य प्रदेश के महासचिव राजकुमार यादव, उत्तर प्रदेश के महासचिव चरणजीत सिंह, राष्ट्रीय तकनीकी समिति के सदस्य रंजीत कुमार, राष्ट्रीय सदस्य बिंटू प्रजापति आदि शामिल हैं। उम्मीद है कि खेल मंत्रालय शीघ्र ही इस संगठन को मान्यता प्रदान करने का खिलाड़ी हितैषी निर्णय लेगा।
खिलाड़ी और खेल संगठनों के मदद की जहां तक बात है दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपये की मदद कर चुके हैं वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने भी अपनी 6 महीने की सैलरी दान की है। बैडमिंटन कोच और गुरु गोपी के नाम से मशहूर पुलेला गोपीचंद ने इस घातक वायरस के खिलाफ कुल 26 लाख रुपये की मदद की है। तो सुनील गावस्कर ने 59 लाख, भारत की महिला निशानेबाज अर्पूवी चंदेला ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पांच लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड-19 से लड़ाई में चार लाख रुपये देने का फैसला किया। वह दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा 50,000 रुपये सिकंदरा कंटोनमेंट बोर्ड में देने का फैसला किया है। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं। मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान किए हैं।