छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में बॉक्सिंग कोच गिरफ्तार

गुरूता को किया कलंकित, आरोप स्वीकारे
खेलपथ प्रतिनिधि
सोनीपत।
गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाले हरियाणा के बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके संदीप पर उनकी ही 19 वर्षीय शिष्या ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, संदीप ने सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। दरअसल, यह घटना फरवरी की है जब वे एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पश्चिम बंगाल गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रा प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व कर रही थी।
28 साल के कोच के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 27 फरवरी को कोलकाता जाते समय उसके कोच ने उसके साथ ट्रेन में उसका यौन उत्पीड़न किया था। महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि कोलकाता में रहने के दौरान भी कोच ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
अधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कोच को पूछताछ के लिए हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया। कोच ने महिला मुक्केबाज के साथ यौन उत्पीड़न करने की बात को स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि वह सोनीपत में एक मुक्केबाजी अकादमी चलाता है और मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के दो बच्चे भी हैं और राष्ट्रीय स्तर के कई मुक्केबाजों का भी कोच है।
पुलिस के अनुसार, कोच संदीप टीम के साथ पश्चिम बंगाल क्लासिक बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2020 के लिए हरियाणा महिला टीम के साथ गए थे। 29 फरवरी से 3 मार्च तक खेले गए इस टूर्नामेंट के लिए टीम 27 फरवरी को नई दिल्ली से दुरंतो एक्सप्रेस से रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन में और फिर कोलकाता में 28 वर्ष के कोच ने एक महिला मुक्केबाज के साथ यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला मुक्केबाज ने कोलकाता से लौटते ही नई दिल्ली रेलवे पुलिस पर मामला दर्ज कराया। उसने अपने बयान में संदीप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं। सोनीपत से गिरफ्तार कोच ने आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। बता दें कि संदीप इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स