सीएम ममता बनर्जी ने की राज्य में 30 मार्च तक सभी खेल स्पर्धाएं स्थगित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण राज्य में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं को 30 मार्च तक स्थगित कर दिया।
ममता ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ से भी आई लीग मैच कराने के फैसले पर दोबारा विचार करने और हालात सुधरने तक स्थगित करने का आग्रह किया जिसमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच खाली स्टेडियम में होने वाला मैच भी शामिल है।
राज्य के सभी खेल संघ के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ममता ने ऐहतियात के तौर पर सभी प्रतियोगिताओं को 30 मार्च तक स्थगित करने को कहा। उन्होंने बैठक के बाद कहा कि हम अगले 15 दिन में हालात पर नजर रखेंगे। हमने जिला या राज्य स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराने का फैसला किया है। हम 30 मार्च को फिर हालात की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में बंगाल क्रिकेट संघ, ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग और एआईएफएफ और भारतीय फुटबाल संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।