मध्य प्रदेश को हराकर उत्तर प्रदेश का देवी अहिल्या बाई क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा
दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं मौके प्रदान करें: देबाशीष
खेलपथ प्रतिनिधि
इंदौर। अखिल भारतीय मध्य क्षेत्रीय देवी अहिल्या बाई दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को कांटे के मुकाबले में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय मैदान पर आयोजित की गई अखिल भारती मध्य क्षेत्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए जिसमें मध्य प्रदेश की ओर से योगेंद्र भदौरिया ने 38, प्रदीप भदौरिया ने 29 एवं सचिन सोदिया ने 18 तथा प्रतीक द्विवेदी ने 17 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की ओर से मेहताब ने दो एवं धर्मेश ने एक विकेट झटका। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए तथा ट्रॉफी पर कब्जा किया।उत्तर प्रदेश की ओर से धर्मेश सिंह ने 34, सुरेंद्र गौतम ने 32 एवं मोहित सिंह ने 23 रन बनाए वहीं मध्यप्रदेश की ओर से योगेंद्र ने दो विकेट लिए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य रूप से इंदौर क्रिकेट डिवीजन के सचिव देबाशीष नील काका, एग्रो फॉस लिमिटेड के एमडी राजकुमार सुहाने, इंदौर बार हाईकोर्ट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट लोकेश भटनागर, ज्वाइंट सेक्रेट्री अखिल जोधा, वरिष्ठ अभिभाषक मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आईडीए के सेक्रेटरी देबाशीष काका ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी किसी सहानुभूति के मोहताज नहीं होते हैं। आज मैंने स्वयं देखा कि इन खिलाड़ियों को केवल एक मौका देने की आवश्यकता है। यह किसी भी सामान्य खिलाड़ी से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। एग्रो फॉस लिमिटेड के एमडी राजकुमार सुहाने ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति शरीर से नहीं मानसिकता से दिव्यांग होता है। आज जो खिलाड़ी यहां खेल रहे हैं, उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। मैं नहीं मानता कि यह दिव्यांग हैं, इन्हें बस एक मौका देने की आवश्यकता है। यह अपनी प्रतिभा का लोहा किसी भी क्षेत्र में मनवा सकते हैं।
इस अवसर पर विजेता टीम को दादा पूरन चंद सुहाने की स्मृति में चमचमाती ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सिंह तोमर, ज्वाइंट सेक्रेट्री उमेश गुप्ता एवं आयोजन सचिव डॉ. जी.एस. भाटिया सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।