कबड्डी मेरा प्रिय खेल, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

रोहतक. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है। कबड्डी उनका प्रिय खेल है। वर्तमान में कबड्डी में काफी बदलाव हुआ है तथा आजकल आधुनिक युग में मैट पर कबड्डी खेली जाती है। कबड्डी से टीम भावना के साथ-साथ सामने वाली टीम को प्रास्त करने के हौसले के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देने की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं।

सीएम रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा द्वारा आयोजित चार दिवसीय 46वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 46वीं नेशनल जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम द्वारा स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों को भी खेलों में आगे बढ़ना चाहिए चाहिए ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि गत दिनों असम में आयोजित खेलों में भी हरियाणा की चार टीमों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति में नकद पुरुस्कार एवं रोजगार का प्रावधान किया गया है, ताकि खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर सकें।
हरियाणा की टीम जीती
इस प्रतियोगिता में लड़कियों के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम को कांटे के मुकाबले में 28-19 से हराया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा की लड़कियों की कबड्डी टीम को विजेता बनने पर शुभकामनाएं दी। हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री एवं एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा हरियाणा को प्राप्त होना गौरव का विषय है। इस अवसर पर रोहतक लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, रोहतक नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, आईजी संदीप खिरवार, उपायुक्त आरएस वर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा मौजूद थे।

रिलेटेड पोस्ट्स