10 साल के बच्चे दानी पीके ने 'जीरो एंगल' से दागा गोल
फुटबॉल में आपने लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के तो कई धांसू गोल देखे होंगे, लेकिन भारत के 10 साल के एक बच्चे का गोल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बच्चे के गोल के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। कक्षा 5 में पढ़ने वाले केरल के दानी पीके नाम के इस बच्चे ने जीरो एंगल से गोल दागा, जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। मीनान्गडी में खेले गए ऑल केरल किड्स फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दानी ने यह गोल दागा।
फाइनल मैच में कोजीकोड प्रेजेंटेशनल स्कूल की ओर से केरल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की ओर से खेलते हुए दानी ने यह गोल किया। इस गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दानी को 'लियोनल दानी' निकनेम दिया गया है। इस मैच में दानी ने हैट्रिक लगाई, लेकिन जीरो एंगल से किया गया उनका गोल सबसे ज्यादा चर्चा में है।
दानी को इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, इस लड़के ने टूर्नामेंट में कुल 13 गोल दागे। दानी के गोल का वीडियो उसकी मां नोविया अशरफ ने 9 फरवरी को फेसबुक पर शेयर किया था। महान स्ट्राइकर रह चुके आईएम विजयन ने भी उनके गोल का वीडियो शेयर किया। विजयन के ट्वीट को 1.4 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। इस गोल ने सबको ब्राजील के महान फुटबॉलर रॉबर्टो कार्लोस की याद दिला दी, जिन्होंने 1997-98 में रियल मैड्रिड की ओर से टेनेराइफ के खिलाफ ऐसा ही गोल किया था।
दानी के पिता अबू हाशिम 'मलयालम मनोरमा' में फोटोग्राफर के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दानी ने बहुत कम उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि दानी का पसंदीदा खेल फुटबॉल ही है और उसको फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है।