एथलेटिक्स में भोपाल की इंदू प्रसाद को बेस्ट एथलीट का अवार्ड
हाॅकी के बालक वर्ग में भोपाल और बालिका वर्ग में नर्मदापुरम संभाग विजेता
पदक विजेता खिलाड़ियों और टीमों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया
भोपालः टी.टी. नगर स्टेडियम में एक फरवरी से प्रारम्भ राज्य स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हाकी, बास्केटबाल, खो-खो और एथलेटिक्स के मुकाबले खेले गए। बास्केटबाल के बालक और बालिका वर्ग में भोपाल विजेता बना। बालक वर्ग में इंदौर संभाग और बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग उप विजेता रहा। तीसरे स्थान के बालक-बालिका वर्ग मुकाबलों में ग्वालियर ने जीत दर्ज की। खो-खो प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में इंदौर संभाग चैम्पियन बना। बालक वर्ग में जबलपुर और बालिका वर्ग में चंबल संभाग उप विजेता रहा। बालक वर्ग में उज्जैन और बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग को तीसरा स्थान मिला।
राज्य स्तरीय गुरू नानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों और टीमों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही मेडल और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को सात हजार, रजत पदक को 5 हजार तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 3 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।
इसी तरह दलीय खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को एक लाख, द्वितीय स्थान के लिए 75 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। संयुक्त संचालक डा. विनोद प्रधान एवं खेल विभाग की उप संचालक (वित्त) अल्पना ओझा ने खिलाड़ियों को पदक और ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप संचालक जोंस चाको, सहायक संचालक ओ.पी. हरोड़, जलज चतुर्वेदी, जमील अहमद, विकास खराड़कर, वाणी साहू, रूबिका दीवान सहित अन्य जिला खेल अधिकारी उपस्थित थे।
एथलेटिक्स के बालिका वर्ग में भोपाल संभाग विजेता तथा शहडोल संभाग उप विजेता बना जबकि उज्जैन संभाग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालक वर्ग में सागर संभाग विजेता तथा भोपाल संभाग उप विजेता बना। जबकि चंबल संभाग तीसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की इंदु प्रसाद और बालक वर्ग में ग्वालियर के आयुष तिवारी को बेस्ट एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स में की 3 हजार मीटर दौड़ स्पर्धा में चंबल के लोकेन्द्र सिंह प्रथम, इंदौर के नवीन चौहान द्वितीय और जबलपुर के अर्जुन कुशवाह तृतीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग के शाटपुट इवेन्ट में जबलपुर के नदीम खान पहले, ग्वालियर के रोहित यादव दूसरे और रीवा के प्रदोष तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ग्वालियर के आयुष तिवारी ने स्वर्ण, सागर के नील कमल ने रजत और इंदौर के नीरज ने कांस्य पदक अर्जित किया।
बालिका वर्ग की लम्बीकूद स्पर्धा में जबलपुर की भारती ठाकुर को स्वर्ण, सागर की शीतल कुशवाह को रजत और रीवा की रूपाली द्विवेदी को कांस्य पदक मिला। बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में शहडोल की सपना, इंदौर की शैली और रीवा की निकिता क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह 200 मीटर स्पर्धा में उज्जैन की अवनि मिश्रा प्रथम, इंदौर की युक्ता द्वितीय और शहडोल की शालिनी तिवारी तृतीय स्थान पर रही।हाकी के बालक वर्ग में भोपाल संभाग ने उज्जैन संभाग को 4-1 से हराकर विजेता का खिताब अर्जित किया। जबकि बालिका वर्ग में नर्मदापुरम संभाग ने ग्वालियर संभाग को शूट आउट (सडनडेथ) में 5-4 से परास्त कर विजेता का खिताब जीता।