खेल मंत्री ने सम्मानित किये 50 खिलाड़ी

पंचकूला। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के मंत्री संदीप सिंह ने पंचकूला के लगभग 50 खिलाड़ियों को 4 लाख रुपये की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय भवन विद्यालय में स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी, पंचकूला के सौजन्य से किया गया था। समारोह में राष्ट्रीय स्तर के 12 खिलाड़ी, राज्य स्तर के 23 और 12 मास्टर एथलेटिक्स को सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को मोबाइल, जंकफूड और कम आयु में वाहन चलाने से गुरेज करना चाहिए। युवा नशे की बुराई से भी बचें तभी वे जीवन में वांछित मुकाम हासिल कर सकते हैं। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता की याद में गठित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही है। अर्जुन अवार्डी बबीता ने कहा कि अभिभावकों को बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिये। यदि महिलाओं को सही अवसर मिलें तो वे अपने देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकती है। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महासचिव हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र मेहता, डीके राणा, प्राचार्य गुलशन कौर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

 
रिलेटेड पोस्ट्स