रिवाड़ा गांव की सारिका मलिक ने जीता स्वर्ण

गोहाना (निस)
रिवाड़ा गांव की सारिका मलिक पटना में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत कर लाई। शुक्रवार को ग्रामीणों ने सारिका मलिक को सम्मानित किया। सारिका मलिक ने 26 जनवरी से 28 जनवरी तक चली नेशनल लैवल की सब जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के 61 किलोग्राम के भार वर्ग में अपने सब प्रतिद्वन्द्वियों को चित्त कर दिया तथा सोने के मैडल पर कब्जा जमा लिया।
सारिका मलिक अपने दादा सीस राम के पदचिह्नों पर चल रही है। सीस राम अपने जमाने के जाने-माने पहलवान थे और उन्हीं को देख कर सारिका के दिल में कुश्ती में जोर-आजमाइश करने की तलब जागी। सारिका अपने लिए नवजोर कौर और टीना मलिक को रोल मॉडल मानती है। स्वर्ण पदक विजेता सारिका मलिक रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में अपने कोच मनदीप से कुश्ती की बारीकियां सीखती है।

रिलेटेड पोस्ट्स