भोपाल में हरियाणा के शूटरों का रहा जलवा
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिपः का समापन
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा के शूटरों ने सटीक निशाने लगाते हुए 84 स्वर्ण, 48 रजत और 41 कांस्य सहित 173 पदक प्राप्त कर पहला स्थान पर हासिल किया। 30 स्वर्ण, 41 रजत और 15 कांस्य सहित 86 पदकों के साथ पंजाब दूसरे और 18 स्वर्ण, 27 रजत और 36 कांस्य सहित 81 पदक जीतकर महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगता में 75 पदकों के साथ उत्तर प्रदेश चौथे और 69 पदकों के साथ राजस्थान पांचवें तथा 20 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य सहित 41 पदकों के साथ मध्य प्रदेश छठवें स्थान पर रहा। चैम्पियनशिप में कुल 785 पदक दाँव पर थे जिनमें 269 स्वर्ण, 262 रजत और 254 कांस्य शामिल थे। प्रतियोगिता का समापन और पारितोषिक वितरण प्रमुख सचिव विमानन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अनिरूद्ध मुखर्जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी परिसर का भ्रमण किया और खिलाड़ियों के लिए स्थापित 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज का अवलोकन किया। उन्होंने खेल विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं की सराहना की। भोपाल में पहली बार देश के सबसे बड़े शूटिंग टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन होने पर नेशनल राइफल शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर पवन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार का आभार माना। उन्होंने आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले खेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में आयोजित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में लगभग साढ़े सात हजार शूटरों ने सहभागिता की। 15 हजार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए पंजीयन कराया जोकि एक रिकार्ड है। श्री पवन सिंह ने खेल संचालक डा. एस.एल. थाउसेन द्वारा एनआरएआई को किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।