मनु और अनीश ने जीते राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सीनियर और जूनियर वर्ग के खिताब
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मनु भाकर और अनीश भानवाला ने मंगलवार (24 दिसंबर) को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपिनशिप की क्रमश: महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही 17 साल की मनु मंगलवार को चार स्वर्ण पदक (सीनियर और जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत तथा टीम स्पर्धा में) जीते। वह प्रतियोगिता में पहले ही दो स्वर्ण जीत चुकी थी। उन्होंने खिताबी जीत के दौरान राष्ट्रीय क्वॉलिफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
मनु के राज्य के साथी 17 साल के अनीश ने भी सीनियर और जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर दबदबा बनाया। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक के 15 कोटे में से एक हासिल करने वाली मनु ने क्वॉलिफिकेशन में 588 अंक के साथ दक्षिण एशियाई खेलों में अनु राज सिंह के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इसके बाद आठ निशानेबाजों के फाइनल में 243 अंक के साथ खिताब जीता। देवांशी धामा ने 237.8 अंक के साथ रजत जबकि टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी सिंह देसवाल ने 217.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। अनीश ने 28 अंक के साथ रेपिड फायर फाइनल में राजस्थान के भावेश शेखावत को पछाड़कर खिताब जीता। भावेश ने 26 जबकि चंडीगढ़ के विजयवीर सिद्धू ने 22 अंक जुटाए। अनीश क्वॉलिफिकेशन में भी 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।