महाराष्ट्र ने जीती डॉ. बीसी रॉय ट्राफी

मंडी. महाराष्ट्र ने हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में तमिलनाडु को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। मैच का पहला हॉफ गोलरहित गुजरा। दूसरे हॉफ में महाराष्ट्र के कोच सूर्याकांत यशवंत कामने ने रणनीति में बदलाव किया। इसके बाद मैच के 59वें मिनट में महाराष्ट्र के आदित्य शाह ने टीम के लिए बेहतरीन गोल दागा।

इस बीच मैच के 45वें मिनट में तमिलनाडु के विनोद कुमार सी. तथा 81वें मिनट में सोलाई मलाई को येलो कार्ड दिखाए गए। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पायीं जिससे महाराष्ट्र ने 1-0 से मैच में जीत शासिल की। मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। तमिलनाडु के खिलाड़ी किशोर कुमार को बेतहरीन खेल दिखाने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बलदेव तोमर भी उपस्थित रहे। महाराष्ट्र के जियान हानिफ नेवरेकर को सबसे अधिक गोल करने पर बेस्ट प्लेयर चुना गया। तमिलनाडु के गोलकीपर एल. जेबिशन को बेस्ट गोलकीपर चुना गया।

रिलेटेड पोस्ट्स