एचपीयू की टीम ने जीता वॉलीबाल स्पर्धा में गोल्ड मेडल

रामपुर। नॉर्थ जोन इंटर विश्वविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिमाचल विश्वविद्यालय की छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच प्रीतम चौहान से प्रशिक्षण लेकर प्रदेश की छात्राओं ने नॉर्थ जोन में सोना जीतने में सफलता पाई है। पीजी कॉलेज रामपुर में प्रदेश विवि की छात्राओं के लिए 16 से 19 अक्तूबर तक प्रशिक्षण शिविर हुआ था।
कप्तान एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुषी भंडारी की अगुआई में नॉर्थ जोन से आई टीमों को मात देकर एचपीयू की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। बीते शनिवार को इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। नॉर्थ जोन विवि की सर्वश्रेष्ठ चार टीमें अब ऑल इंडिया इंटर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी। इनमें प्रदेश विश्वविद्यालय, पीयू चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और गुरु नानकदेव विवि शामिल हैं।
कोच प्रीतम चौहान और टीम प्रबंधक भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि छात्रा खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। दत्तात्रेय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष यशविंदर सिंह, राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी विनोज नेगी, विकास कंवर, सुंदर कपूर, हितेश ठाकुर, राष्ट्रीय वॉलीबाल कोच कुलदीप सिंह ठाकुर, बाबूराम, तेंजिन नेगी, कुश ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतने पर छात्राओं को बधाई दी है।
रिलेटेड पोस्ट्स