मेडल लाने वालों को सरकार दे रही नौकरियां : अनूप धानक

सोनीपत। प्रदेश के पुरातत्व एवं संग्रहालय व श्रम तथा रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्यमंत्री धानक मंगलवार को एचटीटीए द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित 27वीं मास्टर टेबल टेनिस चैैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देश के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी अलग से खिलाड़ी कोटे के तहत नौकरियां दे रही है ताकि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत के हर कोने से आए हुए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में देश के हर कोने से आए 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स