प्रतिभा,
भारतीय शूटर एलावेनिल वालारिवान को मिला गोल्डन टारगेट अवॉर्ड
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। भारत की युवा निशानेबाज एलावेनिल वालारिवान को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने 2019 में 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन टारगेट अवॉर्ड से नवाजा है। वालारिवान गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन से निकली हैं और उन्हें ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और पवन सिंह ने तराशा है।
उन्होंने 2019 सत्र में विश्वकप में दो स्वर्ण पदक जीते और नम्बर एक बनने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। उन्होंने आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल्स (चीन) और आईएसएसएफ विश्वकप (रियो) में स्वर्ण पदक जीते। वह आईएसएसएफ विश्वकप (म्यूनिख) में मामूली अंतर से पोडियम पर आने से चूक गयीं और उन्हें चौथा स्थान मिला। गगन नारंग ने अपनी शिष्या को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। नारंग ने 2008 में आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था और 11 साल बाद इला ने उसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और ट्रॉफी जीती थी।