वाराणसी की नीलू मिश्रा का मलेशिया में फहरा परचम
27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
खेलपथ प्रतिनिधि
वाराणसी। मलेशिया के कुचिंग शहर में चल रही 27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनारस की नीलू मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता। नीलू को यह स्वर्ण पदक 35 प्लस आयु वर्ग में चार गुणा सौ मीटर रिले रेस में मिला। भारतीय टीम में नीलू के अलावा अंजू कुमारी, सुकन्या आचार्या और प्रमिला शामिल थीं। पदक जीतने के बाद नीलू ने बताया कि हमारी टीम ने शुरू से पांच मीटर अन्य टीमों से बढ़त बनाई थी, जो अंत तक कायम रही। दूसरे स्थान पर ईरान और तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया की टीम रही। नीलू ने अपना स्वर्ण पदक हैदराबाद की दिवंगत डाक्टर को समर्पित किया है।
बाल विकास विभाग वाराणसी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत नीलू वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए ऊंची कूद में भी कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित नीलू इससे पहले कई बार भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। वर्तमान समय में नीलू हॉकी वाराणसी और जिला नौकायन की अध्यक्ष होने के साथ-साथ जिला ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष भी हैं।