भव्य प्रताप ने दिलाया ग्वालियर को तीसरा गोल्ड
स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया खेलों में ग्वालियर की दो बेटियों ने भी हासिल की स्वर्णिम सफलता
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। जबलपुर में आयोजित एसजीएफआई की 65वीं राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में ग्वालियर के भव्य प्रताप सिंह ने उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया। मिनी बालक वर्ग में अपने खेल का प्रदर्शन करने वाले भव्य ने 60 किलोग्राम से ऊपर की वेट कैटेगरी में यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की। काेच मनोज दुबे ने बताया कि भव्य के प्रथम स्थान पर आने के बाद ग्वालियर के खाते में अब तक तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
इससे पहले वैष्णवी और दीक्षा भी ग्वालियर के लिए स्वर्णिम सफलता अर्जित कर चुकी हैं। गौरतलब है कि जबलपुर में एक दिसंबर से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में बालक-बालिका खिलाड़ी अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में अपनी-अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वजन वर्ग में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी पदकीय सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खेलप्रेमियों ने ग्वालियर के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए खिलाड़ियों और प्रशिक्षक मनोज दुबे को बधाई दी है।