ग्वालियर में चीन की जिया जिंग लू बनीं टेनिस की मलिका
विदेशी बालाओं ने दिल खोलकर की जीसीटीए की तारीफ
अब देश-विदेश की बेटियां भोपाल में दिखाएंगी जौहर
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। रविवार 17 नवम्बर को जीसीटीए की शानदार मेजबानी में सिटी सेण्टर स्थित टेनिस परिसर में खेली गई आईटीएफ इंटरनेशनल वूमेंस टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में चीन की जिया जुंग लू ने बेहतरीन खेल-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एकल खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय जिया जिंग लू ने जार्जिया की सोफिया शापातावा को 7-5, 6-2 से हराकर यह सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल धूपर ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दोनों विदेशी टेनिस खिलाड़ियों ने जीसीटीए की मेहमाननवाजी की मुक्तकंठ से सराहना की। अब आईटीएफ इंटरनेशनल वूमेंस टेनिस चैम्पियनशिप के दूसरे पड़ाव में देश-विदेश की टेनिस खिलाड़ी भोपाल में जौहर दिखाएंगी।
मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग और ग्वालियर-चम्बल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आईटीएफ इंटरनेशनल वूमेंस टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में चीन की जिया जुंग और जार्जिया की सोफिया ने खेल का नायाब नमूना पेश किया। पहला सेट जिया जुंग ने 7-5 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में टेनिस के जानकारों को उम्मीद थी कि सोफिया कुछ बेहतर करेंगी लेकिन जिया ने पहले सेट में की गई अपनी खुद की गलतियों पर काबू पाते हुए 6-2 से आसान जीत दर्ज करते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम की। विजेता लू को ट्राफी के साथ दो लाख 77 हजार रुपये और उप-विजेता खिलाड़ी को ट्राफी के साथ एक लाख 49 हजार रुपए की ईनामी राशि दी गई।
इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति वीके शर्मा, अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह, अपर आयुक्त भू- अभिलेख अनय द्विवेदी, आईटीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति कमलकांत द्विवेदी, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर एसएस राजपूत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। टूर्नामेंट डायरेक्टर अनुराग ठाकुर ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
संचालक खेल डॉ. थाउसेन मंगलवार को करेंगे महिला टेनिस का शुभारम्भ
भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा क्लब में 19 से 24 नवम्बर तक आयोजित 25 हजार डॉलर ईनामी राशि वाले आईटीएफ वूमेंस टूर्नामेंट का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार 19 नवम्बर को सुबह नौ बजे संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन करेंगे। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की 32 खिलाड़ी शिरकत कर रही हैं। इस टूर्नामेंट में भारत की अंकिता रैना (एटीपी रैंकिंग 181) भी जौहर दिखा रही हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ चीन, ग्रेट ब्रिटेन, जापान, थाईलैंड, यूक्रेन, जर्मनी, टर्की, बुल्गारिया, कजाकिस्तान आदि की खिलाड़ी अपने टेनिस कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
आईटीएफ का इतिहास
आईटीएफ (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) की स्थापना 1913 में की गई। विभिन्न राष्ट्रों की 211 टेनिस संस्थाएं आईटीएफ की सदस्य हैं। आईटीएफ विश्व में टेनिस की गवर्निंग बॉडी है जिसके द्वारा टेनिस के नियमों का संचालन, संधारण और नियमन किया जाता है। आईटीएफ द्वारा डेविस कप, फेडरेशन कप, हापमेन कप जैसी अंतर्राष्ट्रीय टीम स्पर्धाएं भी संचालित की जाती हैं। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन एवं यूएस ओपन के साथ-साथ जूनियर्स एवं प्रोफेशनल महिला, पुरुष तथा सीनियर रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है। वर्तमान में यूएसए के डेविड हगारी आईटीएफ के प्रेसीडेंट और भारत के अनिल खन्ना वाइस प्रेसीडेंट हैं।