ग्वालियर,
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में ग्वालियर के अजीत ने जीता कांस्य पदक
ग्वालियर। दुबई में खेली जा रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ग्वालियर के अजीत सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। जबकि देश के ही पैरा-एथलीट सुंदर गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीतकर देश को चौथा मेडल दिलाया। एलएनआईपीई से पीएचडी कर रहे अजीत के कोच वीके डबास ने बताया कि सुंदर गुर्जर ने 61.22 मीटर की दूरी तक जैवलिन थ्रो कर भारत को गोल्ड दिलाया। वहीं अजीत सिंह ने F-46 कैटेगरी में (एक हाथ नहीं होना) 59.46 मीटर जैवलिन थ्रो करते हुए कांस्य पदक जीता। यह पहला मौका है जब अजीत ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया है।