पुरुष वर्ग में पीयू, महिला में दिल्ली यूनिवर्सिटी बनी विजेता
सोनीपत। उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय लॉन टेनिस प्रतियागिता के पुरुष वर्ग में पंजाब विश्वविद्यालय तथा महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम विजेता बनी। चंडीगढ़ की टीम ने जेएमआई दिल्ली को 3-0 से पराजित किया। जबकि महिला वर्ग में डीयू ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की टीम को पराजित किया। विजेताओं को प्रो. केडी गुप्ता ने पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खेल निदेशक डा. बिरेंद्र हुड्डा ने बताया कि लॉन टेनिस स्पर्धा के अंतिम दिन महिला व पुरुष वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ और जेएमआई, दिल्ली के मध्य खेला गया। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की टीम ने एकतरफा मैच में जेएमआई दिल्ली की टीम को 3-0 से पराजित किया। महिला वर्ग में फाइनल मैच दिल्ली विश्वविद्यालय व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ के मध्य खेला गया। फाइनल मैच एकतरफा रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ की टीम को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी। इस अवसर पर इस अवसर पर एआईयू की आब्जर्वर प्रो. शालिनी मल्होत्रा, प्रो. मनोज दूहन,प्रो. सुरेन्द्र सिंह दहिया, प्रो. सुमन सांगवान, डा. पवन दहिया, डा. प्रदीप पंघाल मौजूद रहे।