खेल प्रतिभाओं को निखारने में खेल संघ अपनी भूमिका निभाएं: तेजस्वी
ग्वालियर| स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर के तीन मुख्य मैदानों का विकास किया जा रहा है। आवश्यकता है उन मैदानों पर संचालित होने वाली विभिन्न खेलकूद गतिविधियों को संचालित करने की। इसके लिए खेल संघ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने और आगे बढ़ने का मौका मिल सके। यह बात स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी ने विभिन्न जिला खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही।
बैठक में यह भी तय हुआ कि अक्टूबर तक जिन मैदानों का काम पूरा हो जाएगा, वहां खेल आयोजन शुरू करने की व्यवस्था की जाए। सीईओ तेजस्वी ने कहा, एमएलबी कॉलेज, जीआरएमसी और छत्री मैदान में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस, वालीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, सॉफ्टबॉल आदि खेलों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी खेल संघ के पदाधिकारी निभाएं। सभी लोग स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार करें, जिससे समय रहते आयोजन शुरू हो सकें। बैठक में श्री तेजस्वी ने खेल संघ के सचिवों को स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए जा रहे मैदानों को ओर बेहतर करने के सुझाव भी मांगे। इस बैठक में जीडीसीए के सचिव रवि पाटनकर, जीसीटीए के सचिव अनुराग ठाकुर, ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शिववीर भदौरिया और हरी सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।