15 साल के होंडा राइडर मिकैल ने रचा इतिहास
भारत से दुनिया के लिए प्रतिष्ठित मोटरस्पोर्ट राइडरों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध होंडा 2 व्हीलर्स इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने घोषणा की है कि 2018 के आईडेमिट्सु होंडा इण्डिया टैलेंट हंट फाइंड और रनिंग 2019 आईडेमिट्सु होंडा इण्डिया टैलेंट कप (एनएसएफ 250आर) चैम्पियन मोहम्मद मिकैल प्रतिष्ठित आईडेमिट्सु एशिया टैलेंट कप-2020 ग्रिड में शामिल होने वाले पहले भारतीय राइडर बन गए हैं।
भारत के 5 युवा राइडरों में से 15 साल के मोहम्मद मिकैल को मलेशिया के सेपांग सर्किट में आईएटीसी के 2020 सीजन के लिए चुना गया है। इनमें पुणे से 13 साल के सार्थक श्रीकान्त चवन तथा चेन्नई से 14 साल के कवीन समार क्विंटल, 15 साल के ज्यॉफ्री और 16 साल के वरूण एस शामिल थे। 2014 में अपने पहले सीजन के बाद से आईडेमिट्सु एशिया टैलेंट कप एशिया और ओसेनिया क्षेत्र के युवा राइडरों के लिए डोरना का डेवलपमेन्ट प्लेटफॉर्म बन चुका है। भावी पीढ़ी के लिए ऐसे नए प्रतिभाशाली राइडरों का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है, जो मोटोजीर्पीन्न और वर्ल्ड एसबीके के मौजूदेा सितारों की जगह ले सकें।
होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के वाइस प्रेजीडेन्ट (ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स) प्रभु नागराज ने कहा, “2018 में होंडा ने रेसिंग में सबसे बड़े बदलाव की घोषणा की थी। मोटोजीपी के लिए शीर्ष पायदान के भारतीय राइडरों के विकास की इस यात्रा में हम भारतीय राइडरों को एआरआरसी और थाईलैण्ड टैलेंट कप जैसे इंटरनेशनल रेसिंग के अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि मिकैल भारत का नाम रौशन करेंगे और आने वाले समय में भारतीय राइडरों को प्रोत्साहित करेंगे।”मिकैल ने कहा, “होंडा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने मेरे सपनों को पंख दिए। आईडेमिट्सु होंडा इण्डिया टैलेंट कप, एनएसएफ250 आर- होंडा की मोटो 3 प्लेटफॉर्म मशीन पर मैं बेहद आश्वस्त महसूस करता हूं। भारत से एकमात्र होंडा राइडर होने के नाते मैं टीम के साथ कड़ी मेहनत करूंगा और हर रेस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा।”