आर्मी पब्लिक स्कूल एवं लिटिल एंजिल स्कूल के बीच होगी खिताबी जंग
23वीं दद्दा स्मृति संभागीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर खेली जा रही स्वर्गीय श्री राजपाल सिंह चौहान दद्दा स्मृति 23वीं संभागीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल और लिटिल एंजिल्स के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैच आर्मी पब्लिक स्कूल एवं वीनस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल के मोहम्मद अरमान ने चौथे मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला इस गोल के ठीक 1 मिनट बाद ही पांचवें मिनट में साथी खिलाड़ी आयुष शर्मा ने भी गोल किया। वीनस पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने 10वें मिनट मैं अमन शर्मा ने एवं अजय धामी ने 13वें मिनट में तथा सरवन कुमार ने 21वें मिनट में गोल किए 5 गोल से पिछड़ी वीनस पब्लिक की टीम एक भी गोल न कर सकी। इसी स्कोर पर रेफरी की लंबी सीटी की आवाज आई मैच का परिणाम आर्मी पब्लिक स्कूल के पक्ष में 5-0 से रहा।
एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में लिटिल एंजिल्स एवं सेंट टेरेसा स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें लिटिल एंजिल्स ने 3-0 से मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी पेश की। लिटिल एंजिल्स की तरफ से मोदिक आर्य ने 13वें मिनट में, जिनसन मथेव ने 38वें मिनट एवं अमी यादव ने 40वें मिनट में गोल किए । वहीं विपक्षी टीम सेंट टेरेसा स्कूल के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके। आयोजन सचिव शिवबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 24 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा एवं समापन व पुरस्कार वितरण का आयोजन विवेक नारायण शेजवलकर सांसद ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य मैं होगा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर व्यापार मेला के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की उपस्थिति में होगा।