एमपीसीए के सभी पदों पर सिंधिया-जगदाले गुट की जय-जय
अभिलाष खांडेकर को मिली अध्यक्ष पद की आसंदी
खेलपथ प्रतिनिधि
इंदौर। एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) की नई कार्यकारिणी बुधवार को तीन साल के लिए चुन ली गई। सभी 19 पदों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया-संजय जगदाले गुट काबिज हो गया। निर्विरोध रूप से पत्रकार अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष, रमणीक सलूजा उपाध्यक्ष, सिद्धियानी पाटनी सहसचिव चुनी गईं वहीं, सचिव पद के लिए संजीव राव ने अमिताभ विजयवर्गीय को 17 और कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन जैन ने प्रेमस्वरूप पटेल को 78 वोटों से हराया।
क्रिकेट कमेटी में प्रशांत द्विवेदी ने सर्वाधिक 171, योगेश गोलवलकर ने 148 और मुर्तजा अली ने 137 वोट के साथ जीत दर्ज की। देवाशीष निलोसे को 115 और सुनील लाहोरे को 38 वोट मिले। कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर अक्षय धाकड़, धीरज श्रीवास्तव, रघुराज सिंह चौरड़िया, संग्राम कदम निर्विरोध चुने गए। चुनाव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता वाले आईडीसीए को सर्वसम्मति से संस्थागत सदस्य की कैटेगरी में चुना गया। इसका प्रतिनिधित्व संजय लुणावत करेंगे।
ग्वालियर संभाग के गजेंद्र, अनंत, फैज और तारिक निर्विरोध चुने गए
ग्वालियर संभाग के गजेंद्र जैन, नर्मदापुरम के अनंत तिवारी, रीवा के फैज सिद्दीकी और सागर के तारिक हुसैन भी निर्विरोध चुने गए। जगदाले के सीसीआई क्लब (सिद्धार्थ कपूर) और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल (नमन कुमार सारस्वत) को 19 सदस्यों में स्थान मिला।