शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर राहुल द्रविड़ का असर
युवराज सिंह ने दिया दबाव झेलने का मंत्र
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। इसके पीछे कारण भी बहुत सारे हैं। यह युवा बल्लेबाज साल 2018 में अंडर 19 विश्व कप के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा। चाहे वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हो या फिर इंडिया ए के लिए। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया है। शुभमन गिल के स्ट्रोक्स खेलने का तरीका वर्तमान कप्तान विराट कोहली से काफी मेल खाता है। लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी राहुल द्रविड़ से प्रभावित है। यह खुद शुभमन गिल मानते हैं।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में निखरी गिल की बैटिंग
राहुल द्रविड़ ने ही इस युवा खिलाड़ी को कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने स्वाभाविक खेल पर डटे रहने की सलाह दी है। वहीं, शुभमन गिल का मानना है कि उन्होंने दबाव का सामना करने का हुनर युवराज सिंह से सीखा है। शुभमन गिल को इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। हालांकि इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में और इंडिया ए के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में उनका चयन नहीं होने पर हैरानी जताई थी।
राहुल द्रविड़ ने दिया शुभमन गिल को असली गुरुमंत्र
इस महीने की शुरुआत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने गिल ने कहा, 'राहुल सर भारतीय अंडर-19 टीम और फिर भारत-ए के समय से मेरे कोच हैं। उनसे सबसे अच्छी सलाह जो मुझे मिली उसे मैं हमेशा अपने दिमाग में रखता हूं। वह कहते थे कि हालात कुछ भी हों, मुझे अपना स्वाभाविक खेल नहीं बदलना है। मैं वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ दोहरे शतक को लाल गेंद से खेली गई अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कहूंगा।' जब उनसे पूछा गया कि यदि स्वाभाविक खेल दिखाने पर भी अनुकूल नतीजे नहीं मिले तो? इस शुभमन गिल ने कहा, 'उन्होंने (द्रविड़ ने) मुझसे कहा कि यदि तकनीकी रूप से मुझे मजबूत बनना है तो अपने स्वाभाविक खेल के भीतर ही सारे बदलाव होने चाहिए।'
शुभमन ने दबाव का सामना करना युवराज से सीखा
फ्रंटफुट पर शुभमन गिल के कवर ड्राइव की तुलना विराट कोहली से की जाती है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनका स्वाभाविक शॉट है। उन्होंने कहा, 'मैं स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक खेलता हूं। बचपन से ही मैंने स्पिनरों को खूब खेला है। स्पिनरों की मददगार विकेट पर खेलते हुए मैंने यह स्ट्रोक खेलने में महारत हासिल की है।' कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2019 के लिए नीलामी में शुभमन गिल को 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था। बकौल शुभमन गिल उन्हें दबाव का सामना करने का तरीका युवराज सिंह ने सिखाया। उन्होंने कहा, 'युवी पाजी ने मुझे दबाव, शोहरत और सुर्खियों के बीच सामान्य बने रहने के लिए काफी सलाह दी। पंजाब टीम में मेरे सीनियर खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने भी मेरी काफी मदद की।'