अब एलएनआईपीई में निखरेंगे ग्वालियर के नौनिहाल

बच्चों के लिए खेल नर्सरियों की शुरुआत

खेलपथ प्रतिनिधि

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजूकेशन (एलएनआईपीई) ने बच्चों और किशोरों को खिलाड़ी बनाने का निश्चय कर लिया है। इसके लिए विभिन्न खेलों की नर्सरी की शुरुआत का काम अंतिम चरण में है। इन नर्सरियों की शुरुआत का उद्देश्य बचपन से ही बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर निखारना है, ताकि देश को बेहतर खिलाड़ी मिल सकें। इन खेल नर्सरियों में पांच से लेकर 16 साल तक के प्रतिभाशाली प्रवेश को पात्र होंगे। पहले साल सात खेलों पर फोकस किया गया है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। खेल नर्सरियों में एक अगस्त से 30 अप्रैल तक बच्चों को खेलों की बारीकियां सिखाई जाएंगी।

संस्थान के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. विलफ्रेड वॉज के मुताबिक चयन प्रक्रिया में जिन प्रतिभागियों का चयन किया गया है,  उन्हें संस्थान की वेबसाइट से एक आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा। साथ ही फीस संस्थान के लेखा विभाग में जमा करानी होगी। प्रतिभागियों को आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, दो फोटो, 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर स्वयं की जिम्मेदारी का सर्टिफिकेट और फीस रसीद की छायाप्रति साथ लगानी होगी। यह भी बताया गया है कि नर्सरी खेलों में लगने वाली फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा।

एलएनआईपीई की ओर से शुरू की गई इन खेल नर्सरियों में प्रत्येक खेल के लिए प्रतिभागियों की उम्र भी निर्धारित की गई है। इसमें क्रिकेट के लिए 8 से 16 साल तक, फुटबॉल में 8 से 16,  बास्केटबॉल में 8 से 16, स्केटिंग में 5 से 16, बैडमिंटन में 8 से 16, जिम्नास्टिक में 5 से 16 और एथलेटिक्स में 8 से 16 वर्ष की उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे।

खेलों की नर्सरी के लिए खेल के हिसाब से फीस भी निर्धारित की गई है। क्रिकेट के लिए 20 हजार, फुटबॉल के लिए 12 हजार, बास्केटबॉल के लिए 12 हजार, स्केटिंग के लिए 12 हजार, बैडमिंटन के लिए 12 हजार, जिम्नास्टिक के लिए 12 हजार और एथलेटिक्स के लिए 10 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स