चीन में राजस्थान पुलिस के जांबाजों ने जीते 10 पदक

मीनू ने दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते
श्रीप्रकाश शुक्ला
ग्वालियर।
चीन के चेंगडू शहर में 8 से 18 अगस्त 2019 तक आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में भारतीय दल में शामिल राजस्थान पुलिस के पांच खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए 6 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते। राजस्थान पुलिस की उप निरीक्षक मीनू ने 5 व 10 किलोमीटर रेस में स्वर्ण एवं 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में रजत पदक सहित तीन पदक अपने नाम किए। कांस्टेबल सुप्यार ने तीरंदाजी में 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य सहित तीन पदक जीते।
चेगंडू शहर में राजस्थान पुलिस के मुक्केबाजों कॉन्स्टेबल बृजेश यादव और कॉन्स्टेबल कृष्ण शर्मा ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। कॉन्स्टेबल छगन मीणा ने कुश्ती के ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक व फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता। पुलिस  महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह एवं राजस्थान आर्म्ड बटालियन के अतिरिक्त महानिदेशक एवं मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने राजस्थान पुलिस के इन खिलाड़ियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और विश्वास जताया है कि भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में ये खिलाड़ी राजस्थान पुलिस का नाम रोशन करेंगे। मुख्य खेल अधिकारी मेहरड़ा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के खेल इतिहास में देश के बाहर वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में इस प्रकार का शानदार प्रदर्शन पहली बार किया गया है। इससे पहले उपनिरीक्षक सपना पूनिया ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स- 2015 में पांच किलोमीटर वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स