न्यूजीलैंड के खिलाफ आज टीम इंडिया अंतिम योजनाओं को परखेगी

विश्व कप से पहले चिंता ओपनर संजू सैमसन की फॉर्म और चोटिल खिलाड़ी

खेलपथ संवाद

तिरुवनंतपुरम। न्यूजीलैंड के साथ पांचवां और अंतिम टी20 मैच विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपनी योजनाओं को परखने अंतिम मौका होगा। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में सीरीज के परिणाम के लिहाज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत 3-1 की बढ़त पर है और सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर ऊंचे मनोबल के साथ विश्व कप का अभियान शुरू करना चाहेगी।

विश्व कप से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ओपनर संजू सैमसन की फॉर्म और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस है। तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम सैमसन का घरेलू मैदान है। उम्मीद है कि घरेलू समर्थन के बीच सैमसन का बल्ला जमकर बोलेगा वहीं, पहले टी20 में उंगली चोटिल कराने वाले अक्षर इस मैच के बाद से नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को संजू को अभ्यास कराया। फिट होने पर टीम प्रबंधन उन्हें आजमाना चाहेगा। प्रयोग के लिहाज से भारत ने पिछले मैच में पांच मुख्य गेंदबाजों को खिलाया और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई। पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।

प्रबंधन की नजर सैमसन पर रहेगी। वह इस सीरीज में सिर्फ 40 रन बना पाए हैं। फॉर्म के बजाय उनकी तकनीकी कमजोरी चिंता का विषय है जिससे उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है। बीसीसीआई की ओर से साझा वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि वह इस हिस्से में सुपरस्टार हैं। भारत टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच सात फरवरी को मुंबई में खेलेगा। देखा जाए तो भारत इस मैच को औपचारिकता नहीं मानेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत से टीम का आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ेगा। विश्व कप से पहले टीम की एक और चिंता तीन खिलाड़ियों का चोटिल होना है। अक्षर सीरीज में शामिल हैं, जबकि इस सीरीज के पहले से तिलक और वाशिंगटन सुंदर रिहैब से गुजर रहे हैं। इन तीनों ही क्रिकेटरों को विश्व कप से पहले आजमाने का मौका नहीं मिला है। इस लिहाज से टीम प्रबंधन की कोशिश रहेगी कि टीम के बाकी सभी खिलाड़ी पूरी लय और फॉर्म के साथ विश्व कप में उतरें।

न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में हर हाल में जीत पाना चाहेगी। मेहमान पहले तीन मैचों में भारत के आक्रामक रवैये के सामने बेबस नजर आए, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादम को आउट करने के बाद, न्यूजीलैंड के गेंदबाज शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद बाकी बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। उन्हें पता चल गया है कि यह भारतीय टीम अजेय नहीं है और 3-2 का अंतर उन्हें विश्व कप के लिए मानसिक रूप से मजबूत करेगा। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत 2017 में न्यूजीलैंड को टी-20 में हरा चुका है।

रिलेटेड पोस्ट्स