पिछले एक साल में जसप्रीत बुमराह लगातार हिट या फिट नहीं
गेंदबाजी प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं कहा जा सकता
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह मतलब मैच विनर। वो जो भारत के विरोधियों के स्कोर बोर्ड पर नकेल कसता है। मगर क्या बुमराह की ये पहचान अब भी कायम है? क्या उनकी धार पहले से कमजोर नहीं पड़ी है? क्या बुमराह लगातार पिट नहीं रहे हैं? पिछले दो महीने के अंदर ही बुमराह चार बार बुरी तरह से पिटते दिखे हैं। वो भी डेथओवर्स में, जिसके कि वो स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। सवाल है कि इस तरह से गुमराह दिख रहे बुमराह की वजह क्या है? इसके अलावा उनका पिछले 12 महीनों का प्रदर्शन भी है, जो बहुत कुछ कहता दिखता है।
टी-20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह की पिटाई में आई तेजी की वजह उनका इंजरी से जूझना हो सकता है। बुमराह जो थे और बुमराह जो अब हैं, उनके बीच इंजरी की लकीर खिंच गई है। बुमराह ने इंजरी से कमबैक जोरदार किया था मगर जो बुमराह पहले बल्लेबाजों की पकड़ से दूर होते थे, वो अब उन्हें समझ में आने लगे हैं। बुमराह की टी-20 इंटरनेशनल में हाल के दिनों में किस तरह से पिटाई हुई है, उसका पता दो महीने के अंदर उनके साथ जो हुआ, उससे भी चलता है।
इस दौरान 4 बार ऐसा देखने को मिला जब बुमराह ने एक ही ओवर 15 या उससे ज्यादा रन लुटाए। चौथी बार तो बुमराह के साथ ऐसा 28 जनवरी, 2026 की शाम विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले टी-20 में ही दिखा। बुमराह को डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माना जाता है। लेकिन, जैसे ही वो इस मैच में 19वां ओवर डालने आए, उनके इस ओवर में जमकर पिटाई हो गई। उन्होंने उस ओवर में 19 रन लुटा दिए, जोकि उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा सबसे महंगा ओवर भी बन गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में 19 रन लुटाने वाले बुमराह ने इसी सीरीज के पहले मैच में जब डेथ ओवर्स में 18वां ओवर डालने आए तो 15 रन लुटा दिए। मतलब एक ही सीरीज में उन्होंने दो बार 15 या उससे ज्यादा रन डेथ ओवर्स के एक ही ओवर में लुटा दिए। दिसम्बर 2025 में साउथ अफ्रीका के साथ खेली टी-20 सीरीज में तो बुमराह ने एक ही मैच के 2 ओवरों में 15 या उससे ज्यादा रन लुटाए थे। उन्होंने 11 दिसम्बर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेले मुकाबले के पावरप्ले में डाले एक ओवर में 16 रन दिए वहीं उसी मैच का सबसे आखिरी यानी कि 20वां ओवर डालने आए तो 17 रन खर्च कर दिए। मतलब, बुमराह ना पावरप्ले में रन रोक पाए और ना ही डेथ ओवर्स में।
बुमराह का बीते 12 महीनों में कैसा प्रदर्शन रहा है, उससे भी उनके टी-20 इंटरनेशनल में गेंदों की गिरती धार का पता चलता है। पिछले 12 महीनों में बुमराह ने 16 मैच खेले हैं मगर उसमें सिर्फ 18 विकेट ही ले पाए हैं। इस दौरान उनके खाते में न तो एक भी 5 विकेट है और न ही 4 विकेट। उनका बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लेने का है। ये प्रदर्शन भी उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे टी-20 में देखने को मिला है।
