चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया चित
न्यूजीलैंड ने विशाखापत्तनम में भारत को 50 रन से हराया
हार्दिक-अर्शदीप टी20 विश्व कप में होंगे सफलता की कुंजीः रोहित शर्मा
खेलपथ संवाद
विशाखापत्तनम। न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां भारत को 50 रन से शिकस्त दी। शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने सात विकेट पर 215 रन बनाने के बाद भारत को 18.4 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया। भारत के लिए शिवम दूबे ने 23 गेंदों में 65 जबकि रिंकू सिंह ने 30 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटेनर ने तीन जबकि जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए। टिम सिफर्ट सिफर्ट (36 गेंदों पर 62 रन, सात चौके, तीन छक्के) न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, लेकिन भारत के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका। 'बिग बैश लीग' खेलकर टीम से जुड़े सिफर्ट ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए और अर्शदीप सिंह के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े, हालांकि इनमें से दो बल्ले के किनारे से लगकर गईं। अगले ओवर में उन्होंने हर्षित राणा को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर अपनी ताकत और टाइमिंग का प्रदर्शन किया।
इसके बाद राणा के अगले ओवर में सिफर्ट ने लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया। फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद को साइट-स्क्रीन के ऊपर भेजकर एक और छक्का जमाया। न्यूजीलैंड ने चौथे ओवर में 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन था। सिफर्ट की आक्रामक पारी से डेवोन कॉनवे (44) को भी जमने का मौका मिला।
