टी-20 में सूर्या, इशान और शिवम की तिकड़ी ने उड़ाए न्यूजीलैंड के होश
रायपुर में भारत ने बनाई 2-0 की बढ़त, बनाया टी-20 का नया रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
रायपुर। कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) और इशान किशन (76) की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया। बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियों में न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 208 रन पर रोकने के बाद भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर रन के साथ श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। यह टी-20 में दो सौ से अधिक रन चेज करने का नया रिकॉर्ड है।
सूर्यकुमार ने 37 गेंदों की नाबाद पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के लगाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए इशान के साथ महज 49 गेंद में 122 और शिवम दुबे (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 81 रन की अटूट की साझेदारी के साथ टीम के आसानी से जीत दिला दी। इशान ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये जबकि दुबे ने 18 गेंदों की नाबाद पारी में तीन छक्के और एक चौका जड़ा।
मैच से पहले सूर्यकुमार और अन्य ने लिया जंगल सफारी का आनंद
भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके कुछ साथी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए गए। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अभयारण्य के दौरे के दौरान सूर्यकुमार के साथ विकेटकीपर संजू सैमसन, बल्लेबाज रिंकू सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी थे। यह अभयारण्य राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 90 किमी दूर स्थित है। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को फेसबुक पर खिलाड़ियों के दौरे की तस्वीरें साझा कीं।
कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया। अपनी जंगल सफारी के दौरान, उन्होंने अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता का अनुभव किया और वन्यजीवों को करीब से देखने का आनंद लिया। तस्वीरों में भारतीय खिलाड़ियों को खुली जीप में अभयारण्य में यात्रा करते और वाहन के पास फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को है।
