स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा में फहरा शनीष मणि का परचम
दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित, मिली टेनिस प्रशिक्षण की डिग्री
खेलपथ संवाद
सोनीपत। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, राय–सोनीपत के प्रथम दीक्षांत समारोह में सोमवार को करतल ध्वनि के बीच अंतरराष्ट्रीय टेनिस एवं सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी शनीष मणि मिश्रा को सत्र 2024–25 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। गरिमामय समारोह में शनीष मणि मिश्रा को विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेज्युएशन डिप्लोमा इन टेनिस की डिग्री हासिल करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शनीष मणि मिश्रा, उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की, जहाँ से उनकी टेनिस यात्रा ने नई ऊँचाइयों को छुआ। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वे भारत का गर्व बढ़ा रहे हैं। टेनिस और सॉफ्ट टेनिस दोनों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शनीष मणि मिश्रा युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शनीष मणि मिश्रा की यह उपलब्धि उनकी खेल उत्कृष्टता, अनुशासन, मेहनत और पेशेवर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्यपाल अशीम घोष, विशिष्ट अतिथि मिथ्रा घोष, विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार (आईपीएस) सेवानिवृत्त डीजीपी उत्तराखंड आदि ने प्रोत्साहित किया। कुलपति अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा अपने इस श्रेष्ठ छात्र पर गर्व है। विश्वविद्यालय आशा करता है कि शनीष मणि मिश्रा भविष्य में भी राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे।
