खिलाड़ी अनुशासन में रहकर नियमित करें अभ्यास
जो प्रशिक्षक बताए उस पर करें अमलः आकाश चतुर्वेदी
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। खेल हो या कोई अन्य क्षेत्र अनुशासऩ में रहकर तथा कड़ा अभ्यास कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। खिलाड़ी की खूबियों और कमियों को प्रशिक्षक से बेहतर कोई नहीं बता सकता लिहाजा प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशिक्षक की बताई बातों पर अमल करना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी प्रशिक्षक के बताए रास्ते पर चलकर अपना लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकता है। यह बातें रविवार को दर्पण मिनी स्टेडियम की प्रशिक्षु हॉकी प्रतिभाओं को भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के हॉकी प्रशिक्षक आकाश चतुर्वेदी ने बताईं।
हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर के आमंत्रण पर दर्पण मिनी हॉकी स्टेडियम आए भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के हॉकी प्रशिक्षक आकाश चतुर्वेदी ने मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेंटर दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अनुशासन और ईमानदारी से नियमित रूप से अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने होनहार प्रतिभाओं का आह्वान किया कि वे प्रशिक्षक के बताए रास्ते पर चलते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करें।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि यहां अभ्यास कर रही नवोदित प्रतिभाएं भी आगे चलकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाएंगी। आकाश चतुर्वेदी का स्वागत अविनाश भटनागर, विवेक पिशाल, विक्रम रघुवंशी, वंश श्रीवास्तव, ध्रुव शर्मा आदि ने किया।
