राष्ट्रीय स्तर पर चमके हवरंग ताइक्वांडो अकादमी के होनहार
तेजस्वी गुप्ता और लिंसी टीना ने फहराया अपने कौशल का परचम
अब राष्ट्रीय स्कूल खेलों में करेंगे केवीएस का प्रतिनिधित्व
खेलपथ संवाद
चेन्नई। हवरंग ताइक्वांडो अकादमी के दो होनहार खिलाड़ियों ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने कौशल की शानदार बानगी पेश कर न केवल स्वर्ण पदक जीते बल्कि राष्ट्रीय स्कूल खेलों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का टिकट भी कटा लिया। स्वर्णिम सफलता से उत्साहित दोनों होनहारों ने इसका श्रेय अपने द्रोणाचार्य डॉ. अशोक कुमार लेंका को दिया है।
हाल ही में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हवरंग ताइक्वांडो अकादमी के होनहार खिलाड़ी तेजस्वी गुप्ता और लिंसी टीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। चेन्नई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते, जो तमिलनाडु के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।
तेजस्वी गुप्ता (कक्षा 9, केवी एएफएस अवादी) और लिंसी टीना (कक्षा 8, केवी एएफएस अवादी) अब 29-30 नवम्बर, 2025 को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लिंसी टीना (अंडर 55 किलोग्राम) और तेजस्वी गुप्ता (अंडर 38 किलोग्राम) हवरंग ताइक्वांडो अकादमी के समर्पित विद्यार्थी हैं। अपने जांबाज कोच डॉ. अशोक कुमार लेंका से जीत के गुर सीखने वाले यह खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। खेलपथ तेजस्वी और लिंसी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए एसजीएफआई नेशनल्स में भी स्वर्णिम प्रदर्शन की शुभकामनाएं देता है।
