आप हर दिन नहीं जीत सकतेः मनु भाकर

खराब प्रदर्शन पर निशानेबाज ने दी सफाई

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले कुछ समय से जारी खराब प्रदर्शन पर सफाई दी है। मनु उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं , लेकिन उनका कहना है कि वह हर दिन नहीं जीत सकतीं। हालांकि, मनु ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बरकरार न रख पाने को झटका करार देते हुए हमवतन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

हाल ही में सम्पन्न हुए इस टूर्नामेंट में 13 भारतीय पदक विजेताओं में मनु भाकर का शामिल न होना निशानेबाजी जगत के कई लोगों के लिए थोड़ा आश्चर्य की बात है। मनु ने एक कार्यक्रम में कहा, मैं विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही थी। मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन मैं शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाई। मेरी टीम की साथी ईशा सिंह ने पदक जीता।

आप खेल में हर दिन जीत नहीं सकते। कभी कभी हार का सामना करना पड़ता है। मेरे लिए यह जरूरी है कि भारत को पदक जीतना चाहिए और यह मेरे या किसी और के जीतने से जुड़ा नहीं होना चाहिए। जब तक भारत कोई भी पदक जीत रहा है, मैं उसका हौसला बढ़ाते रहूंगी चाहे वह किसी भी खेल में हो।

मनु ने पेरिस ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस साल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। इस साल अगस्त में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतना उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

रिलेटेड पोस्ट्स