भारत में 15 साल का इंतजार खत्म करने को दक्षिण अफ्रीका बेताब
केशव महाराज बोले- यह हमारा सबसे कठिन दौरा होगा
खेलपथ संवाद
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने साफ कहा है कि उनकी टीम भारत में 15 साल से टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है और अब इस बार वे इस सूखे को खत्म करने के लिए बेताब हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता में और दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा।
महाराज ने कहा, 'हम भारत को उसकी धरती पर हराने के लिए वास्तव में बहुत उत्सुक हैं। यह हमारे लिए सबसे कठिन दौरों में से एक है और खुद को परखने का बड़ा मौका भी। इससे हमें अपनी असली ताकत का अंदाजा मिलेगा।' महाराज ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ वर्षों में उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, 'हमने एशिया के कई हिस्सों में जीत हासिल की है। अब भारत में जीतने की हमारी टीम के अंदर गहरी इच्छा और भूख है।' दक्षिण अफ्रीका को भारत में पिछली दो टेस्ट सीरीज (2015 और 2019) में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, उनकी टीम ने हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
महाराज का मानना है कि भारत की पिचें उतनी स्पिन-अनुकूल नहीं होंगी, जैसी हाल ही में पाकिस्तान में थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के लिए बहुत मददगार होंगी। हां, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन शुरुआत में विकेट अच्छे और संतुलित रहेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'भारत को शायद अब पारंपरिक टेस्ट विकेट ज्यादा पसंद हैं। अगर आपने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की पिछली सीरीज देखी हो, तो वहां मुकाबले चौथे और पांचवें दिन तक चले। इससे साफ है कि भारत अब प्रतिस्पर्धी और टिकाऊ पिचें तैयार कर रहा है।'
महाराज ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत एक शानदार टीम है, जिसने बदलाव के दौर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वे अब अच्छे विकेटों पर खेलने का आनंद लेते हैं।' उन्होंने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान में दूसरे टेस्ट में मिली सफलता की लय को इस सीरीज़ में भी जारी रखना चाहती है। महाराज ने कहा, 'टॉस का परिणाम जो भी हो, हम पूरी कोशिश करेंगे कि मुकाबला अपने पक्ष में करें।'
