जेमिमा ने कहा, 'क्या हम अभी भी सपना देख रहे हैं'

भारत ने पहला महिला क्रिकेट विश्व कप जीता

खेलपथ संवाद

मुम्बई। नवी मुंबई के मैदान पर 2 नवंबर 2025 का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, जो विश्व कप फाइनल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी दो अहम विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने संयमित अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी के साथ पांच विकेट लेकर “प्लेयर ऑफ द फाइनल” का पुरस्कार जीता। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई और भारत ने 52 रन से यादगार जीत दर्ज की।

जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो उठीं। अंतिम कैच पकड़ते ही वे घुटनों के बल बैठ गईं और साथी खिलाड़ी मैदान पर दौड़ पड़ीं। यह जीत न केवल वर्षों की मेहनत का परिणाम थी, बल्कि मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गजों को समर्पित भावनात्मक पल भी रही।

सोशल मीडिया पर “वुमेन इन ब्लू” की इस उपलब्धि का जश्न छा गया। बल्लेबाज़ जेमिमा रॉड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर कप के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा — “Good morning, world” और दूसरी पोस्ट में साथी खिलाड़ियों के साथ पूछा — “Are we still dreaming?”

यह विजय केवल एक खेल जीत नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के आत्मविश्वास, एकता और अटूट विश्वास की मिसाल बन गई है। 2 नवंबर 2025 — हमेशा याद रहेगा, जब भारत की बेटियों ने विश्व क्रिकेट के शिखर को छुआ।

रिलेटेड पोस्ट्स