आर्म बॉक्सिंग में सोनीपत के होनहारों का स्वर्णिम प्रदर्शन

अब कोच सुधीर खेवड़ा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

खेलपथ संवाद

सोनीपत। आरएसएम स्कूल समालखा पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय आर्म बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोनीपत के होनहार खिलाड़ियों ने तीन पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। आर्म बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के  अलग-अलग जिलों के 135 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में महेंद्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम खेवड़ा सोनीपत के तीन खिलाड़ियों ने कोच सुधीर खेवड़ा के मार्गदर्शन में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल से दो स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।

सोनीपत के कोच और जिला आर्म बॉक्सिंग पदाधिकारी सुधीर खेवड़ा ने बताया कि पंकज आंतिल खेवड़ा ने सब जूनियर (35 से 40 किलो भार वर्ग) में रजत तथा आदि आंतिल कुमासपुर ने जूनियर वर्ग (40 से 45 किलो भार वर्ग) तथा कृषि आंतिल नाधनोर ने यूथ (80-85 किलो भार वर्ग) में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच सुधीर को देते कहा कि हम लोगों को वही आगे बढ़ा रहे हैं।

कोच सुधीर का कहना है कि अब यह खिलाड़ी 22 से 25 नवम्बर तक ग्रेटर नोएडा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर कोच आर्म बॉक्सिंग सोनीपत दीपक खेवड़ा, आर्म बॉक्सिंग कोच हरीश अहलावत लिवासपुर, आर्म बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन झज्जर सचिव रितेश गुलिया, कोच रितेश गुलिया, आर्म बॉक्सिंग कोच टेक्निकल डायरेक्टर सूरज हलालपुर, आर्म बॉक्सिंग स्पोर्ट्स सचिव राई रामप्रकाश, आर्म बॉक्सिंग कोच विकास वर्मा, आर्म बॉक्सिंग कोच यश पांचाल गोहाना, आर्म बॉक्सिंग कोच अनुराग गोहाना, आर्म बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष आंतिल ने खिलाड़ियों को बधाई दी। नोएडा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त जीतेगा वह थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में होने वाली एशियन आर्म बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स