अलीगढ़ की नीरू पाठक का रिकॉर्डतोड़ स्वर्ण पदक

400 मीटर दौड़ में ओलम्पिक पदक जीतना है सपना
खेलपथ संवाद
अलीगढ़। अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक ने एक बार फिर अलीगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है। भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा की बेटी नीरू ने अंडर-20 महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में 53.38 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। साथ ही नया राष्ट्रीय मीट रिकॉर्ड भी बना डाला।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि नीरु पाठक ने 2017 में जिन्सना मैथ्यू द्वारा बनाए गए 53.52 सेकेंड के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। राष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड हिमा दास के नाम है, जिन्होंने 2018 में 50.79 सेकेंड का समय दर्ज किया था। नीरू पाठक के नाम पहले से ही अंडर-18 बालिका वर्ग में भी 400 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है, जो 52.85 सेकेंड का है।
लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तोड़कर नीरू पाठक ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी असम्भव नहीं। 400 मीटर में नया मीट रिकॉर्ड बनाने पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की सचिव नरेंद्र कुमार ने नीरू पाठक और उनके कोच विशाल सक्सेना को हार्दिक बधाई दी। नीरू पाठक का सपना ओलम्पिक में पदक जीतना है। उनके पिता किसान राजवीर पाठक बताते हैं कि नीरू बचपन में स्कूल दौड़कर जाती थी, तब लगता था कि बच्चे की चंचलता है, लेकिन आज वही नाम रोशन कर रही है।
नीरू ने खेल की शुरुआत स्कूल की प्रतियोगिताओं से की थी। कोच विशाल सक्सेना ने प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया। सुबह 4 बजे उठकर अभ्यास करना, फिर पढ़ाई और शाम को दोबारा ट्रैक पर उतरना, यही उनकी दिनचर्या बन गई। अब तक नीरु पाठक कई प्रादेशिक और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।