मेरठ की बेटी एलिश ने कलिंगा स्टेडियम में रचा इतिहास

40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिपः शॉटपुट का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर। मेरठ के लावड़ थानाक्षेत्र स्थित गांव जलालपुर की बेटी एलिश ने शॉटपुट में ऐसा धमाका किया कि भुवनेश्वर का कलिंगा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में एलिश ने 13.80 मीटर गोला फेंककर पंजाब की अलका सिंह का 2018 में बनाया गया 13.10 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ एलिश ने स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ जिले और अपने गांव जलालपुर का नाम रोशन किया।
एलिश अंडर-16 कैटेगरी में खेल रही थीं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से प्रतियोगिता में निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया। परिवार और ग्रामीणों में उसकी इस सफलता से खुशी की लहर दौड़ गई। एलिश के दादा दिमाग सिंह, जो प्रधान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं, उन्होंने बताया कि पोती ने पंचकुला में अभ्यास किया और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि एलिश पहले किसी खेल में रुचि नहीं रखती थी, लेकिन कॉलेज स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जब डायरेक्टर डॉ. राजीव भारद्वाज ने उसे जेवलिन थ्रो में भाग लेने को कहा, तो उसने पहली बार हिस्सा लिया और जीत भी गई। वहीं से खेल के प्रति उसकी रुचि जागी, लेकिन उसने आगे चलकर शॉटपुट को अपना पसंदीदा खेल बना लिया।
एलिश के पिता रणविजय किसान हैं और मां पिंकी व दादी कमलेश गृहिणी हैं। परिवार ने हर कदम पर उसका हौसला बढ़ाया। इससे पहले भी एलिश सैफई में हुई 57वीं यूपी स्टेट एथलेटिक्स अंडर-16 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। गांव के लोगों ने एलिश को 'स्वर्णपरी' की उपाधि दी और कहा कि अब वह राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने जा रही है।