सेना के मुक्केबाजों ने बीएफआई कप में दिखाया दम

पांच खिलाड़ियों ने फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
सात स्वर्ण लेकर शीर्ष पर रही सेना की टीम
खेलपथ संवाद
चेन्नई। एस. विश्वनाथ, मोहम्मद हुसामुद्दीन, वंशज, सचिन और अंकुश ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की जिससे सेना के मुक्केबाजों का पहले बीएफआई कप में दम देखने को मिला। एशियाई अंडर-22 चैम्पियन सेना के एस. विश्वनाथ ने 47-50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हरियाणा के आशीष पर 5-0 की शानदार जीत के साथ शुरुआत की। सेना के आशीष ने 50-55 किलोग्राम वर्ग के करीबी मुकाबले में एआईपी के नवराज को 3-2 से हराया।
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेना के हुसामुद्दीन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 55-60 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सागर जाखड़ को 5-0 से हराया। सेना के वंशज ने 60-65 किलोग्राम वर्ग में अपनी ही टीम के प्रीत मलिक को 3-2 से शिकस्त दी, जबकि साई के सुमित कुमार ने 65-70 किलोग्राम के फाइनल में सेना के रजत को 5-0 से हराया।
सेना के सचिन ने 70-75 किलोग्राम के फाइनल में हरियाणा के नीरज के खिलाफ 5-0 की आसान जीत के साथ टीम का दबदबा बनाए रखा, जबकि टीम के उनके साथी अंकुश ने 75-80 किलोग्राम के फाइनल में चंडीगढ़ के अमन पर 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। सेना के नवीन बूरा ने 80-85 किलोग्राम वर्ग में रेलवे के विनीत को हराया, जबकि साई के दक्ष ने सेना के विशाल गुप्ता को 3-2 से हराकर 85-90 किलोग्राम का खिताब जीता। प्रतियोगिता के अंतिम फाइनल में 90 किलोग्राम से अधिक के सुपर हैवीवेट वर्ग में चंडीगढ़ के सावन गिल ने साई के लक्ष्य राठी को 3-2 से हराया।
सेना की टीम सात स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर रही, जबकि हरियाणा और रेलवे ने पदक तालिका में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में 54 किलोग्राम वर्ग की विजेता महाराष्ट्र की खुशी जाधव को महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया, जबकि राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल (65 किलोग्राम) को सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर और तमिलनाडु की जी रेसिका (80 किलोग्राम से अधिक) को सबसे होनहार मुक्केबाज चुना गया। पुरुष वर्ग में सेना के आशीष (55 किलोग्राम) ने सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब जीता, जबकि साई के लक्ष्य राठी (90 किलोग्राम से अधिक) को सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर और तमिलनाडु के लुकास (50 किलोग्राम) को सबसे होनहार मुक्केबाज का पुरस्कार मिला।