राजीव एकेडमी की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

एमबीए के नवागंतुकों को सीनियरों ने दिलाया आत्मीयता का अहसास
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट मथुरा के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। आयोजन का उद्देश्य नवागंतुक छात्र-छात्राओं को आत्मीयता और अपनेपन का अनुभव कराना था ताकि वे सहज होकर संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत कर सकें।
एमबीए के नवागंतुकों की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कविता-पाठ और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच संचालन कौशल से यह साबित किया कि राजीव एकेडमी केवल शिक्षा का नहीं बल्कि बहुआयामी व्यक्तित्व विकास का भी केंद्र है। सीनियरों ने नए विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया। नए विद्यार्थियों ने अपने आत्म-परिचय और प्रस्तुतियों से सीनियर्स का दिल जीत लिया। माहौल में भाईचारे और दोस्ती की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी केवल मनोरंजन का मंच नहीं बल्कि यह आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति को बढ़ाने का एक अवसर है। यह नए और पुराने विद्यार्थियों के बीच आपसी सौहार्द्र, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करती है। डॉ. जैन ने कहा कि एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और पब्लिक स्पीकिंग का बहुत महत्व है। ऐसे आयोजन इन कौशलों को विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। हमें गर्व है कि हमारे नए विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और उत्साह से आने वाले वर्षों में संस्थान का गौरव बढ़ाएँगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि फ्रेशर्स पार्टी जैसे आयोजन न केवल नए विद्यार्थियों को आत्मीय वातावरण देते हैं बल्कि यह उन्हें संस्थान की संस्कृति और मूल्यों से भी जोड़ते हैं। छात्र-छात्राओं का यही संतुलन उन्हें भविष्य का सफल प्रबंधक और जिम्मेदार नागरिक बनाएगा।
राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी हमारे विद्यार्थियों के लिए केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह उनके जीवन की नई यात्रा का आरम्भ है। इस आयोजन से विद्यार्थियों को यह संदेश मिलता है कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं बल्कि यह जीवन कौशल और व्यक्तित्व निर्माण से भी जुड़ी है। आज के दौर में प्रोफेशनल सफलता के लिए आत्मविश्वास, संचार कौशल, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता अत्यंत आवश्यक हैं। रंगारंग प्रस्तुतियों, हँसी-खुशी और उमंग से भरपूर यह फ्रेशर्स पार्टी सभी विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय यादें छोड़ गई। राजीव एकेडमी ने एक बार फिर साबित किया कि यह शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, संस्कृति और करियर निर्माण का सशक्त मंच है।
चित्र कैप्शनः फ्रेशर्स पार्टी में प्राध्यापकों के साथ एमबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राएं।