सुपर ओवर में अर्शदीप की सुपर गेंदबाजी से श्रीलंका हारा
रविवार को एशिया कप को भारत-पाक में आमना-सामना
खेलपथ संवाद
दुबई। अर्शदीप सिंह की सुपर गेंदबाजी से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका पर सुपर जीत दर्ज कर अपना अपराजेय रुतबा कायम रखा। रविवार को एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल में सभी की नजरें हैं। सूर्यकुमार की टोली इस संस्करण में पाकिस्तान को दो बार हरा चुकी है लेकिन रविवार को सूर्या को अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए भारत को खिताब दिलाना होगा।
सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट दिया। श्रीलंका ने भी 202 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। मुकाबला बेहद जबरदस्त रहा। सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 रन बनाए। फिर 3 रनों के टारगेट को कप्तान सूर्यकुमार यादन ने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया। बता दें कि, अभिषेक शर्मा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया। वहीं संजू सैमसन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेलकर श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मैच में शुक्रवार को भारत को 5 विकेट पर 202 रन तक पहुंचाया।
यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने ओमान के खिलाफ और अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 188 रन बनाए थे। अभिषेक ने 31 गेंदों में 61 रन बनाए। पांचवें नंबर पर सैमसन ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट की तरह अभिषेक ने पावरप्ले में गेंदबाजों को खासी नसीहत दी और अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई।
उन्होंने इस पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए। अभिषेक हालांकि तीसरी बार शतक से चूक गए और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका की गेंद पर डीप मिडविकेट सीमा रेखा पर कैच दे बैठे। गिल 4 रन बनाकर महीष तीक्षणा का शिकार हुए। कप्तान सूर्यकुमार (12) को वानिंदु हसरंगा ने पगबाधा आउट किया।
नए बल्लेबाजी क्रम में अपनी लय तलाश रहे सैमसन टूर्नामेंट में पहली बार शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने 3 छक्के लगाए, जिनमें हसरंगा को लगाया गया छक्का शानदार था। उन्होंने जगह बनाने के लिए अपने फ्रंटफुट को लेग स्टंप के बाहर रखा और साइट स्क्रीन पर तूफानी छक्का लगाया। अगले ओवर में उन्होंने दासुन शनाका को छक्का लगाया। उन्होंने तिलक के साथ 6.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने भारतीय पारी का अंत छक्के से किया।
सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना, भारत ने फैसले के खिलाफ की अपील
एशिया कप आयोजकों ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच के बाद की गई टिप्पणियों के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले के बाद दोनों देशों के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र किया था। पता चला है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के इस फैसले के खिलाफ अपील की है। पाकिस्तान ने आईसीसी में सूर्यकुमार के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर अपनी टीम की जीत को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था।
सूर्यकुमार ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में ऐसा कोई बयान नहीं देने को कहा गया जिसे राजनीतिक माना जा सके। भारतीय कप्तान की सुनवाई आईसीसी मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने की। दोनों टीमों के बीच तनाव तब से चरम पर है जब भारतीय टीम ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए टॉस के समय और मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
