चौक स्टेडियम लखनऊ के होनहारों ने ताइक्वांडो में जीते पांच पदक

प्रदेशस्तरीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किया कमाल

खेलपथ संवाद

लखनऊ। मिर्जापुर में हुई 69वीं प्रदेशस्तरीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम लखनऊ के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत तथा तीन कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्वर्ण पदक विजेता जोया खान अब राष्ट्रीय स्कूल खेलों (एसजीएफआई) में जौहर दिखाएगी।

चौक स्टेडियम लखनऊ के ताइक्वांडो प्रशिक्षक विकास यादव और शहजाद हुसैन ने बताया कि 14 से 17 सितम्बर तक मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) में 69वीं प्रदेशस्तरीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम के 6 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न भार वर्ग में पदक जीतकर शिया कॉलेज तथा अग्रसेन इंटर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।

प्रशिक्षक विकास यादव ने बताया कि जोया खान ने अण्डर-68 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता वहीं सजर बानो ने अण्डर-32 किलोग्राम भारवर्ग में चांदी के पदक से अपना गला सजाया। इसी तरह से शुभम सिंह ने अण्डर-63 किलोग्राम, हर्ष गौड़ ने अण्डर-35 किलोग्राम तथा शाइस्ता खान ने अण्डर-52 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने-अपने विद्यालयों तथा लखनऊ जिले का गौरव बढ़ाया। स्वर्ण पदक विजेता जोया खान अब राष्ट्रीय स्कूली खेलों में प्रतिभाग करेगी। शिया कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रशिक्षकद्वय विकास यादव और शहजाद हुसैन ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिलेटेड पोस्ट्स