विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मीनाक्षी का भी पदक पक्का

कोच विजय ने मैच से पहले मीनाक्षी को दिए थे गुरु मंत्र

खेलपथ संवाद

लिवरपूल। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहतक जिले की बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्का किया। मीनाक्षी शनिवार को पदक का रंग बदलने के लिए उतरेगी। मीनाक्षी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड की खिलाड़ी पम्फ्रे ऐलिस को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मीनाक्षी ने तीनों राउंड में एकतरफा करके मैच जीता। इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की खिलाड़ी वांग क्यूपिंग को हराया था। मीनाक्षी जिले के रुड़की गांव की निवासी है। कोच विजय हुड्डा ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी। यह प्रतियोगिता इंग्लैंड में 4 सितम्बर को शुरू हुई थी 14 सितम्बर को समापन होगा।

मीनाक्षी के पिता कृष्ण ने बताया कि बेटी की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मीनाक्षी ऑल इंडिया पुलिस में कार्यरत हैं। मीनाक्षी जिले के शहीद बैतून सिंह स्टेडियम में कोच विजय हुड्डा के पास अभ्यास करती हैं। कोच विजय ने बताया कि मैच से पहले मीनाक्षी के बात हुई थी। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड की खिलाड़ी पहले वाले मैच को मैंने अच्छे तरीके से देखा था और सभी मैचों को एनालाइज किया था।

उन्होंने बताया कि मीनाक्षी से कहा था इंग्लैंड की खिलाड़ी को ज्यादा पास मत आने देना। पास आने के बाद वह तुझे उलझाने की कोशिश करेंगी और ज्यादा पॉइंट ले जाएंगी। मीनाक्षी ने वैसा किया जैसा बताया था। अपने पास किसी खिलाड़ी को नहीं आने नहीं दिया और दूर रहकर तीनों राउंड को एकतरफा कर दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स