सीआईएसएफ ने दी 332 एथलीटों को नौकरी

अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का भर्ती अभियान

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने खेल नियुक्तियों के लिए अपने अब तक के सबसे बड़े अभियान में 179 महिलाओं सहित 332 एथलीटों की भर्ती करके भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

चूंकि ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता हैं तथा 75% से अधिक खिलाड़ी 18-22 आयु वर्ग के हैं, इसलिए सीआईएसएफ को उम्मीद है कि वे 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों तथा 2036 के ओलम्पिक में पोडियम तक पहुंचने के लिए तैयार होंगे।

गुवाहाटी, चंडीगढ़ और भोपाल सहित 16 स्थानों पर आयोजित ट्रायल में 14,000 आवेदनों और 10,000 प्रतिभागियों में से, सीआईएसएफ सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने में सफल रहा, जिनमें 18 अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं। यह पूरी प्रक्रिया मई में शुरू हुई थी और एथलीटों को नियुक्ति पत्र भेजे जा रहे हैं।

इस अभियान के साथ, सीआईएसएफ का लक्ष्य तीरंदाजी, टेनिस, बैडमिंटन और साइकिलिंग सहित कई खेलों में पुरुषों और महिलाओं की 34 नई टीमें तैयार करना है। पहला लक्ष्य अखिल भारतीय पुलिस खेलों में पदक तालिका में शीर्ष पर आना होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स