राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रयागराज ने जीता कांस्य

प्रयागराज मंडल की टीम में शैल का शानदार प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक से चार सितम्बर तक जिला खेल कार्यालय बाराबंकी में हुआ। प्रतियोगिता में प्रयागराज और अयोध्या मंडल को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रयागराज मंडल की होनहार शैल ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।
इस प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज मंडल की तरफ से जिला खेल कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शैल मौर्य का भी चयन किया गया था। शैल ने उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। शैल ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला को दिया। शैल की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज, उप खेल अधिकारी रंजीत यादव, जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव अखिलेश सिंह, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कबड्डी प्रशिक्षक जेपी यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, जिम ट्रेनर विक्रम सिंह, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश त्रिपाठी आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।