हॉवरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कटक में बिखेरी चमक

चौथी सब-जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जोरदार प्रदर्शन

खेलपथ संवाद

कटक, (ओडिशा) हॉवरंग अकादमी ने एक बार फिर ताइक्वांडो में अपनी उत्कृष्टता साबित की और दो कांस्य पदक हासिल किए। यह उपलब्धि चौथी सब-जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मिली, जो जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, कटक, ओडिशा में आयोजित हुई। टीम तमिलनाडु द्वारा जीते गए कुल 4 कांस्य पदकों में से 2 पदक हॉवरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने दिलाए।

हॉवरंग अकादमी से कुल 9 सदस्यों (4 सीनियर और 5 सब-जूनियर) तमिलनाडु की ओर से इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उतरे और टीम के प्रदर्शन एवं उत्साह में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीनियर श्रेणी में मास्टर डॉ. अशोक कुमार लेनका ने अण्डर- 60 व्यक्तिगत मान्यता प्राप्त पूमसे में कांस्य पदक जीता। वहीं हर्षिनी– अण्डर-30 महिला व्यक्तिगत मान्यता प्राप्त पूमसे एवं फ्रीस्टाइल महिला व्यक्तिगत पूमसे फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। इस प्रकार हॉवरंग अकादमी के सीनियर्स ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में दो कांस्य पदक अर्जित किए।

सब-जूनियर में हॉवरंग अकादमी की ओर से 5 प्रतिभाशाली बालिकाओं ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन किया। इनमें धिया धार्शिनी – फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पूमसे एवं महिला ग्रुप पूमसे, धंशिका  मान्यता प्राप्त ग्रुप पूमसे, शाक्षिनी – महिला ग्रुप पूमसे एवं अण्डर-20 किलोग्राम क्योरोगी, विद्या नायर – अण्डर-32 किलोग्राम क्योरोगी तथा श्रीयासी – अण्डर-41 किलोग्राम क्योरोगी शामिल हैं। यद्यपि सब-जूनियर खिलाड़ी इस बार पदक नहीं ला सके, लेकिन राष्ट्रीय स्तर का यह अनुभव उनके भविष्य के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

तमिलनाडु का पदक तालिकाः (4 कांस्य)

•             डॉ. अशोक कुमार लेनका – U60 मान्यता प्राप्त पूमसे (कांस्य)

•             सुश्री हर्षिनी – फ्रीस्टाइल महिला व्यक्तिगत पूमसे (कांस्य)

•             मास्टर विग्नेश (अन्ना नगर) – फ्रीस्टाइल पुरुष व्यक्तिगत पूमसे (कांस्य)

•             मास्टर हंसराज वर्मा (कोयंबटूर) – U68 किग्रा क्योरोगी (कांस्य)

हॉवरंग अकादमी की कोचिंग उत्कृष्टता

यह हॉवरंग अकादमी के लिए गर्व का क्षण था कि तमिलनाडु की राष्ट्रीय कोचिंग टीम में दो कोच अकादमी से थे – कोच रामलिंगा भारती, कोच डॉ. अशोक कुमार लेनका तथा सहायक कोच आर्यन कुमार लेनका। विशेष रूप से  डॉ. अशोक कुमार लेनका पिछले 17 वर्षों से तमिलनाडु के लिए विशेष पूमसे कोच रहे हैं और लगातार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिला रहे हैं।

एक ऐतिहासिक चैम्पियनशिप

यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप विशेष रही क्योंकि यह पहली बार था जब इंडिया ताइक्वांडो को भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय  से मान्यता प्राप्त हुई। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक राज्यों और साई, सीआरपीएफ, सर्विसेज, असम राइफल्स, आईटीबीपी  एवं एसएसबी जैसी प्रमुख संस्थाओं ने भाग लिया, जिससे मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। सीनियर डिवीजन (स्वर्ण, रजत एवं कांस्य) के पदक विजेता अब नासिक में होने वाले ट्रायल्स में भाग लेंगे, जिसके आधार पर आगामी विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप (वूशी, चीन) के लिए टीम का चयन होगा।

तमिलनाडु और हॉवरंग अकादमी का गौरवपूर्ण क्षण

हॉवरंग अकादमी के 9 प्रतिनिधियों, 2 पदकों और तमिलनाडु के पूमसे पदक तालिका में महत्वपूर्ण योगदान ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। पिता-पुत्र की कोचिंग जोड़ी – डॉ. अशोक कुमार लेनका एवं आर्यन कुमार लेनका की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया। हॉवरंग अकादमी ने एक बार फिर अपने मूल मंत्र को सिद्ध किया – “राष्ट्र भक्ति, खेल से शक्ति।”

रिलेटेड पोस्ट्स