राज्यों से,
एशियन ट्रैप शूटिंग की स्वर्ण पदक विजेता आशिमा का स्वागत

शूटर बेटी का अगला लक्ष्य ओलम्पिक में गोल्ड जीतना
खेलपथ संवाद
रोहतक। कजाकिस्तान में हुई एशियन ट्रैप शूटिंग चैम्पियनशिप में रोहतक की सेक्टर-14 निवासी आशिमा अहलावत ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाया। वतन वापसी पर मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फोगाट, खेलप्रेमियों और खाप प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
आशिमा दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कर रही हैं और इससे पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। उनकी मां व जाट सीआर कॉलेज की प्रोफेसर सुमित्रा अहलावत ने कहा कि यह उपलब्धि कड़े परिश्रम का नतीजा है। आशिमा ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य ओलम्पिक में गोल्ड जीतना है। ओएसडी गजेन्द्र फोगाट ने कहा कि यह सफलता प्रदेश की खेल नीतियों और सुविधाओं का परिणाम है, जिसने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरी है।